सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

किसी भी तरह का झुकाम को आसानी से दूर करे

हेलो दोस्तों,
में सौरभ आज आपको सर्दी जुकाम को दूर करे के उपाय बताने जा रहा हु। सर्दी जुकाम होने पर हमारी दिनचर्या ही बदल जाती है,सर्दी जुकाम बदलते मौसम मे ज्यादा परेशान करते है,इस मौसम मे कभी गर्मी तो कभी ठंड लगती है,कभी ज्यादा पसीने भी आने लगते है जिसके कारण हम ठंडा पानी  पी लेते है तो कभी पंखा या ए सी ऑन कर लेते है,बार बार ठंडी और गर्मी मे आने-जाने से हमे जुकाम हो जाता है।
कभी कभी एलर्जी के कारण भी जुकाम हो जाता है,बहुत लोगो को धूल और धुवा(Smoke And Dust) से भी एलर्जी (Allergy) होती है,बहुतों को तो सॉफ्ट ट्योज(Soft Toys)से भी एलर्जी होती है,वो भी सर्दी जुकाम का एक कारण है,जहा तक हो सके हमे धूल और धुवा से बचना चाहिए,हो सके तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
जुकाम होने पर कोई भी काम करने का मन नहीं करता है और सुस्ती आ जाती है। कभी कभी सर्दी जुकाम इतनी बढ़ जाती है तब लगता है कि दवा भी काम नहीं कर रही है तो उस समय आप कुछ घरेलू उपाय से जुकाम को काबू मे कर सकते है।
जुकाम होने पर पीड़ित व्यक्ति को ज़्यादा पानी पीना चाहिए, फल ज़रूर खाना चाहिए और पूरा आराम करना चाहिए।
जुकाम होने के बहुत से कारण है इसमे रायनोवायरस इसका सबसे बड़ा कारण है,सामान्य जुकाम का कोई इलाज़ नहीं है,यह घरेलू उपायो द्वारा ठीक किया जा सकता है,जुकाम ज्यादा होने पर ठीक होने मे एक सप्ताह भी लग जाता है।एक सप्ताह से ज्यादा अगर जुकाम रह जाए तो डॉक्टर से भी सलाह लेनी चाहिए।
सर्दी, जुकाम को  ठीक करने के घरेलू उपाय और देसी इलाज (Cough And Cold Ke Liye   Gharelu Upay Aur Desi Illaj In Hindi)     
१) हल्दी और इलायची का पानी (Water Of Turmeric And Elaichi)
एक कप पानी मे २(दो) इलायची और आधी चम्मच हल्दी डालेंगे,इसे खूब उबाल कर आधा पानी कर लेंगे फिर शहद मिलाकर पीने से कैसी भी सर्दी, जुकाम हो आराम मिलता है। जुकाम के कारण पाचन तंत्र बिगड़ जाता है,जिससे हमे भूख भी कम लगती है,उसमे भी इससे आराम मिलता है।
Home Remedies And Ideas Of Cough And Cold In Hindi
२) छुहारे और देसी घी से सर्दी का इलाज (Chuhare And Pure Ghee Se Sardi Ka Treatment)
२ छुहारे का काटकर पीस लेंगे,इसे हम मिक्सी (Mixi) मे आराम से पीस सकते है,इसके लिए एक चम्मच मे २ से ४ बूंद (Drop) घी लेंगे और उसे हल्का गरम करेंगे,फिर उसमे पिसे हुए छुहारे मिलाएंगे और रोज़ रात को सोते समय लेने से सर्दी, जुकाम मे बहुत आराम मिलता है।
३) चौसठि पीपल से सर्दी का इलाज (Chausathi Peepal se sardi ka illaj)
इसके लिए हम एक पीपल लेंगे और उसे आधे ग्लास दूध मे उबाल लेंगे,और रात को सोते समय बढ़ते हुए क्रम मे पाँच दिन लेने से सर्दी, जुकाम मे बहुत आराम मिलता है। बढ़ते हुआ क्रम का मतलब आज एक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन, फिर चार और पाँच। पाँच दिन से ज्यादा इसे नहीं लेना चाहिए, हो सके तो पीपल को भी चबा कर खा ले और फिर दूध पी ले।
4)हल्दी और दूध (Turmeric And Milk)
हल्दी जो मसालो के लिए काम आती है,उसमे एंटी वायरल और एंटी बेक्टेरियल होता है,यह सर्दी जुकाम मे बहुत काम आती है,अगर हम गरम दूध मे हल्दी मिलाकर रोज़ पिये तो यह बहुत हद तक सर्दी जुकाम को हमारे पास भी नहीं आने देती। यह बड़ो के साथ साथ बच्चो के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
५) अदरख और तुलसी (Ginger And Basil Leaves)
तुलसी मे एंटीओक्सीडेंट होता है,तुलसी और अदरख सर्दी जुकाम के लिए बहुत कारगर है,एक कप गरम पानी मे तुलसी की कुछ पतियाँ और एक टुकडा अदरख डाल कर उबाल ले जब आधा पानी रह जाए तब इसे चाय की तरह धीरे धीरे पी ले इससे सर्दी जुकाम मे बहुत आराम मिलेगा। इसे बड़े और बच्चे सभी ले सकते है। कभी कभी ज्यादा जुकाम होने से सर दर्द और बुखार का भी सामना करना पड़ता है, अदरख तुलसी और शहद की चाय पीने से इसमे आराम मिलता है
६) नींबू और सेधा नमक (Lemon And Salt)
गरम पानी मे नींबू और नमक मिलाकर पीने से सर्दी मे बहुत आराम मिलता है और गला भी सिकता है।
          
अगर आपको मेरी पोस्ट  अच्छी लगी तो इसे शेयर कीजिये लाइक और मुझे सुझाव देने के लिए कमेंट कर सकते हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालो को घना करे सिर्फ 15 दिन में ।

बालो को घना और काला करे    हेलोदोस्तों        आजकल की भागदौड़ वाली लाइफ के कारण हम खुद को तैयार नही कर पाते इस कारण हमारे बालो का टूटना,गंजापन आदि की समस्या होती है।आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हे जिसे अपनाकर आप अपने बालों की अछी केअर कर सकते हे। ब्यूटी :  घने और लंबे बाल हर लड़की को पसंद होते है इससे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है लेकिन लड़कियों के घने बाल बहुत कम देखने को मिलते है। कई समस्याओं के कारण बाल झड़ने लगते हैं और पतले हो जाते हैं। बालों की अच्छी तरह देखभाल न करने, हार्मोन असतुंलन और गलत डाइट की वजह से बाल घने नहीं हो पाते। इस वजह से कोई बढ़िया हेयरस्टाइल नहीं होता। कुछ तरीके अपनाकर पतले बालों को घना दिखाया जा सकता है।  1. हेयर कट हर 5 से 6 महीने के बाद चेहरे के अनुसार हेयर कट करवा लेना चाहिए। ज्यादा देर कटिंग न करवाने की वजह से दोमुंहे बाल आ जाते है जिस कारण वह लंबे नहीं हो पाते। इसलिए बालों को स्वस्थ और घना बनाने के लिए कटिंग करवाना बहुत जरूरी है। 2. शैम्पू बालों को वॉल्यूम देने के लिए हफ्ते में दो बार शैम्पू का इस्तेम...

केले खाने जे फायदे।

केला खाने वालों का एनर्जी लेवल साधारण व्यक्ति से ज्यादा होता है. एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही केले में विटामिन , आयरन और फाइबर पाया जाता है. एनर्जी से भरपूर होने के कारण एथलीट प्रतिदिन केले का सेवन अवश्य करते हैं. वहीं कुछ लोगों में गलतफहमी होती है कि केले के सेवन से इंसान मोटा हो जाता है. केले के सेवन के साथ वर्कआउट करना जरूरी होता है. यदि आप वर्कआउट कम और केले का सेवन तय मात्रा से ज्यादा करते हैं तो आपके शरीर पर चर्बी बढ़ सकती है. 1.डिप्रेशन से राहत कई रिसर्च से साफ हुआ है कि केले का सेवन डिप्रेशन के रोगियों को आराम देता है. केले में ऐसा प्रोटीन पाया जाता है जो आपको रिलेक्स फील कराता है. यही कारण है कि डिप्रेशन का मरीज जब भी केले का सेवन करता है तो उसे राहत मिलती है. इसके अलावा केले में पाया जाने वाला विटामिन बी 6 शरीर में ब्लड ग्लूकोज के लेवल को ठीक रखता है. 2.ताकत बढ़ाए केले का सेवन शरीर में खून की मात्रा बढ़ाकर शरीर की ताकत बढ़ाता है. प्रतिदिन केला और दूध का सेवन करने से व्यक्ति कुछ ही दिनों मेंांदुरुस्त हो जाता है और उसके शरीर हष्ट-पुष्ट हो जाता है. 3.सूखी खांसी में आरा...

पेट में गैस बनने से इक दिन में छुटकारा पाये ।

सिर्फ एक दिन में गैस से छुटकारा पाये...। हेलो दोस्तों,               भारत में गैस की समस्या हर घर में हे। इसके कारण कई बार हमें शरमिंदा होना पड़ना हे। यह बीमारी का सही पर इलाज नही होने के कारण इसके दुष्प्रभाव सामने आते है। यह बीमारी हमारे पाचन तंत्र को प्रभावित करती है। आपको इस बीमारी का घरेलु इलाज बतायेगे।  कब्ज दूर करने के 10 घरेलु उपाय : – कब्ज से पीड़ित व्यक्ति को पानी का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए | पानी के अधिक सेवन से आँतों में मल जमा नहीं होता और कब्ज से राहत मिलती है | खाना खाने के पश्चात् पपीते का सेवन कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा प्रदान करता है | सुबह खाली पेट व रात्रि को खाना खाने के बाद शुद्ध शहद का सेवन करना भी कब्ज से राहत देता है | कब्ज से पीड़ित व्यक्ति को सुबह उठते ही अधिक से अधिक ताजा पानी का सेवन करना चाहिए व थोडा सैर के लिए घूमने जाना चाहिए अंजीर का प्रयोग पुरानी से पुरानी कब्ज में भी राहत प्रदान करता है | इसलिए यदि आप पुराने समय से कब्ज से पीड़ित है तो अंजीर का सेवन करना शुरू करें | एक गिलास हल्के गरम पानी मे...