सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चेहरे पर से काली छाया हटाये।

चेहरे पर से काली छाया हटाये
हैलो दोस्तों ,
 धूप और हार्मोन में असंतुलन की वजह से चेहरे पर झाइयां हो जाती हैं। इससे गालों पर काले और नीले निशान पड़ जाते हैं जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। इसके लिए महिलाएं कई तरह की महंगी क्रीमों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ घरेलू आसान उपाय करके भी चेहरे के इन दागों को हमेशा के लिए साफ किया जा सकता है।

1. शहद और लहसुन
झाइयों को दूर करने के लिए लहसुन की कुछ कलियों को पीस कर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें और फिर पानी से धो लें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से चेहरा एक दम साफ हो जाएगा।
2. दहीरात को सोने से पहले गाढ़े दही से चेहरे की मालिश करें और 15 मिनट के बाद धोकर सो जाएं। इससे चेहरे का रूखापन, झाइयां और दाग मिट जाएंगे। इसके अलावा खट्टी छाछ को सुबह नहाने से 10 मिनट पहले चेहरे पर मलें जिससे काफी फायदा होगा।

3. नींबूनींबू के इस्तेमाल से भी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। हर रोज आधे नींबू को चेहरे पर रगड़ने से झाइयां दूर होंगी और त्वचा में निखार भी आएगा।
4. गुलाब जल
इसके लिए 30 ग्राम गुलाब जल में 1 नींबू का रस और ग्लिसरीन मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इस लेप को 1 घंटे के लिए मुंह और गर्दन पर मलें। इसके बाद गर्म पानी से चेहरा धोएं और फिर ठंडे पानी की छींटे मारकर तौलिए से त्वचा को रगड़ें। इससे झाइयां दूर होंगी और त्वचा भी कोमल बनेगी।

5. मूली का रस
मूली के पानी को चेहरे पर लगाने से भी झाइयां दूर होती हैं।
इसके अलावा मूली के पानी को लगातार एक हफ्ता पीने से चेहरे के दाग धब्बे साफ होंगे।

6.जामुन
जामुन की गुठलियों को पीसकर उसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे मुहांसे और झाइयों की समस्या दूर होगी।

7. अजवाइन
30 ग्राम अजवाइन को पीसकर उसमें थोड़ा-सा दही मिलाएं और रात को चेहरे पर लगा कर सो जाएं। सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धोएं जिससे दाग साफ हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालो को घना करे सिर्फ 15 दिन में ।

बालो को घना और काला करे    हेलोदोस्तों        आजकल की भागदौड़ वाली लाइफ के कारण हम खुद को तैयार नही कर पाते इस कारण हमारे बालो का टूटना,गंजापन आदि की समस्या होती है।आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हे जिसे अपनाकर आप अपने बालों की अछी केअर कर सकते हे। ब्यूटी :  घने और लंबे बाल हर लड़की को पसंद होते है इससे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है लेकिन लड़कियों के घने बाल बहुत कम देखने को मिलते है। कई समस्याओं के कारण बाल झड़ने लगते हैं और पतले हो जाते हैं। बालों की अच्छी तरह देखभाल न करने, हार्मोन असतुंलन और गलत डाइट की वजह से बाल घने नहीं हो पाते। इस वजह से कोई बढ़िया हेयरस्टाइल नहीं होता। कुछ तरीके अपनाकर पतले बालों को घना दिखाया जा सकता है।  1. हेयर कट हर 5 से 6 महीने के बाद चेहरे के अनुसार हेयर कट करवा लेना चाहिए। ज्यादा देर कटिंग न करवाने की वजह से दोमुंहे बाल आ जाते है जिस कारण वह लंबे नहीं हो पाते। इसलिए बालों को स्वस्थ और घना बनाने के लिए कटिंग करवाना बहुत जरूरी है। 2. शैम्पू बालों को वॉल्यूम देने के लिए हफ्ते में दो बार शैम्पू का इस्तेम...

केले खाने जे फायदे।

केला खाने वालों का एनर्जी लेवल साधारण व्यक्ति से ज्यादा होता है. एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही केले में विटामिन , आयरन और फाइबर पाया जाता है. एनर्जी से भरपूर होने के कारण एथलीट प्रतिदिन केले का सेवन अवश्य करते हैं. वहीं कुछ लोगों में गलतफहमी होती है कि केले के सेवन से इंसान मोटा हो जाता है. केले के सेवन के साथ वर्कआउट करना जरूरी होता है. यदि आप वर्कआउट कम और केले का सेवन तय मात्रा से ज्यादा करते हैं तो आपके शरीर पर चर्बी बढ़ सकती है. 1.डिप्रेशन से राहत कई रिसर्च से साफ हुआ है कि केले का सेवन डिप्रेशन के रोगियों को आराम देता है. केले में ऐसा प्रोटीन पाया जाता है जो आपको रिलेक्स फील कराता है. यही कारण है कि डिप्रेशन का मरीज जब भी केले का सेवन करता है तो उसे राहत मिलती है. इसके अलावा केले में पाया जाने वाला विटामिन बी 6 शरीर में ब्लड ग्लूकोज के लेवल को ठीक रखता है. 2.ताकत बढ़ाए केले का सेवन शरीर में खून की मात्रा बढ़ाकर शरीर की ताकत बढ़ाता है. प्रतिदिन केला और दूध का सेवन करने से व्यक्ति कुछ ही दिनों मेंांदुरुस्त हो जाता है और उसके शरीर हष्ट-पुष्ट हो जाता है. 3.सूखी खांसी में आरा...

पेट में गैस बनने से इक दिन में छुटकारा पाये ।

सिर्फ एक दिन में गैस से छुटकारा पाये...। हेलो दोस्तों,               भारत में गैस की समस्या हर घर में हे। इसके कारण कई बार हमें शरमिंदा होना पड़ना हे। यह बीमारी का सही पर इलाज नही होने के कारण इसके दुष्प्रभाव सामने आते है। यह बीमारी हमारे पाचन तंत्र को प्रभावित करती है। आपको इस बीमारी का घरेलु इलाज बतायेगे।  कब्ज दूर करने के 10 घरेलु उपाय : – कब्ज से पीड़ित व्यक्ति को पानी का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए | पानी के अधिक सेवन से आँतों में मल जमा नहीं होता और कब्ज से राहत मिलती है | खाना खाने के पश्चात् पपीते का सेवन कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा प्रदान करता है | सुबह खाली पेट व रात्रि को खाना खाने के बाद शुद्ध शहद का सेवन करना भी कब्ज से राहत देता है | कब्ज से पीड़ित व्यक्ति को सुबह उठते ही अधिक से अधिक ताजा पानी का सेवन करना चाहिए व थोडा सैर के लिए घूमने जाना चाहिए अंजीर का प्रयोग पुरानी से पुरानी कब्ज में भी राहत प्रदान करता है | इसलिए यदि आप पुराने समय से कब्ज से पीड़ित है तो अंजीर का सेवन करना शुरू करें | एक गिलास हल्के गरम पानी मे...